एक बार फिर पूरे प्रदेश मे शराब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया हैं,आपको बता दें कि महिलाओं ने रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनि ब्लाक स्थित क्ंयूजा घाटी के चंद्रनगर मे खुली शराब की दुकान का विरोध प्रदर्शन किया,वहीं डीएम को ज्ञापन सौंप कर दुकान बंद कराने की मांग की है, साथ ही महिलाओं ने कार्यवाही ना होने पर अनशन की चेतावनी दी है।
पी जी कालेज अगस्तमुनि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला मंगल दल की महिलाएं नारेबाजी के साथ चंद्रनगर पहुंची और दुकान के सामने जमकर नारेबाजी की‐
उन्होने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान न देकर युवाओं को नशे के प्रति प्रोत्साहित कर रहीं है, गा्रम पंचायत केड़ा के ग्राम प्रधान रघुवीर लाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवंत सिंह नेगी ने कहा कि सड़क, बेहतर शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए बीडीसी बैठक, तहसील दिवस और जनता दरबार में भी कई बार मांग की गई, लेकिन विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी अनसुना कर रहे हैं।
प्रदर्शन करने वाले लोंगों ने कहा कि उन्हें शराब नहीं, विकास चाहिए।
प्रदर्शन करने वालों में सुधीर राणा, राजपाल सिंह राणा, विमल नेगी, जयवीर सिंह नेगी सहित महिला मंगल दल पदाधिकारियों मौजूद थे।