National health mission invited applications for 330 seats – apply offline only
मिशन डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन ने मांगे आवेदन, छह माह का कम्यूनिटी हेल्थ ब्रिज कोर्स करने का अवसर
अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के नेशनल हेल्थ मिशन कार्यक्रम के तहत 330 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(IGNOU) से छह माह का ब्रिज कोर्स करने का मौका है। इन पदों के लिए 25 अप्रैल 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑफलाइन होगा।
सीटों का विवरण
कुल सीटों की संख्या: 330
जनरल: 208
ओबीसी: 46
एससी: 63
एसटी 13
यह योग्यता जरूरी
आवेदकों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदक का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम), बीएससी नर्सिंग, बीएएमएस कोर्स पास होना जरूरी है।
यहां भेजें आवेदन
ऑफिस ऑफ नेशनल हेल्थ मिशन, डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, डांडा लाखौंड, पोस्ट गुजराड़ा, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून। अपने आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर एप्लीकेशन ‘फॉर 6 मंथ्स ब्रिज प्रोग्राम ऑन सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ’ जरूर लिखें।